Israel launches New Operation Gideon Chariots in Gaza IDF pressure Hamas release hostages

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग एक नया मोड़ लेने जा रहा है. इजरायल ने गाजा पट्टी में एक नया सैन्य अभियान शुरू करने की घोषणा की है. इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने शनिवार को गाजा में ऑपरेशन गिदोन चैरियट्स शुरू करने का ऐलान कर दिया है. इजरायल का कहना है कि नया ऑपरेशन शुरू करने का मकसद हमास पर बंधकों को रिहा करने का दबाव बनाना है.

इजरायल के रक्षा मंत्री इसराइल कैट्ज ने कहा कि ऑपरेशन गिदोन चैरियट्स शुरू हो गया है. इसका नेतृत्व इजरायल की सेना द्वारा ‘पुरजोर ताकत’ के साथ किया जा रहा है. इजरायली सेना का कहना है कि वो तब तक अपना ऑपरेशन जारी रखेगा जब तक हमास उसके लिए खतरा बना रहेगा. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल में हमास पर दबाव बढ़ाने का संकल्प लिया था और आतंकवादी समूह को नष्ट करने की बात कही थी.

बेंजामिन नेतन्याहू ने क्या कुछ कहा था?

बेंजामिन नेतन्याहू ने इस सप्ताह की शुरुआत में हमास पर दबाव बढ़ाने का संकल्प जताया था, जिसका उद्देश्य लगभग दो दशकों से गाजा पर शासन करने वाले आतंकवादी समूह को नष्ट करना है. उन्होंने कहा था कि इजरायल क्षेत्र पर कब्जा करने और उसे अपने कब्जे में रखने के लिए गाजा में तीव्र प्रवेश की तैयारी कर रहा है. वहीं, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, यह घोषणा गाजा में कई दिनों तक चले गहन हमलों के बाद आई है, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए हैं.

बाइबल में गिदोन की कहानी का जिक्र

ऑपरेशन गिदोन चैरियट्स का नाम बाइबल से लिया गया है. बाइबल में गिदोन का जिक्र एक महान नेता के रूप में है. गिदोन के बारे में कहा जाता है कि उसने इजरायलियों को कई शत्रुओं से बचाया था. गिदोन की कहानी न्यायियों के अध्याय 6-8 में बताई गई है. गिदोन की कहानी का सार है कि यदि हम विश्वास का एक कदम उठाने के लिए तैयार हों, तो ईश्वर हममें से किसी को भी मजबूत नेता बना सकता है.

गिदोन 12वीं शताब्दी ईसा पूर्व के आसपास रहा होगा. गिदोन के समय में, इजरायल पर मिद्यानियों ने कब्जा कर लिया था. उसके अत्याचार से इजरायल के लोग काफी पीड़ित थे. इसके बाद गिदोन ने मिद्यानियों को उखाड़ फेंकने के लिए सेना को एकजुट किया था. गिदोन ने इसके बाद अगले 40 सालों तक इजरायल का नेतृत्व किया था. वहीं, चैरियट्स का मतलब घोड़े का रथ होता है.

Leave a Comment